स्वस्थ जीवन और सदभावना के लिए खेल जरूरी: बलूनी

  • तीन दिवसीय नेशनल मास्टर्स गेम्स का समापन
  • फुटबाल के 60 प्लस में केरल जीता तो 30 प्लस में उत्तराखंड
    देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल मास्टर्स गेम्स का सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा देश के नौ राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथिे सेना के पूर्व बॉक्सर और बलूनी ग्रुप के मुखिया पूर्व सूबेदार जनार्दन बलूनी थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से ने केवल स्वस्थ रहा जा सकता है बल्कि समाज में सद्भावना और टीम भावना का विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मास्टर्स स्पोर्ट्स के माध्यम से पूर्व खिलाड़ियों को मंच भी मिल रहा है और नौनिहाल को प्रेरणा भी मिल रही है।
    प्रतियोगिता में नेपाल, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र की टीमों ने विभिन्न आयु वर्ग में फुटबाल, तीरंदाजी और निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंतिम दिन फुटबाल मैच खेले गये। समापन अवसर पर मास्टर्स स्पोर्ट्स फेडरेशन सोसाइटी आफ इंडिया के संरक्षक संतोष बडोनी और अध्यक्ष विपिन बलूनी भी मौजूद थे।
    इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष व बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य मास्टर्स स्पोटृर्स को प्रोत्साहन देना है ताकि पूर्व खिलाड़ियों को नये सिरे से मंच मिले और वो फिट रह सकें। साथ ही यह संदेश भी नौनिहालों को देना चाहते हैं कि खेलों से नाम प्रतिष्ठा और सम्मान कमाया जा सकता है। खेल भी करियर के लिए अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर्स गेम्स को अगले वर्ष और व्यापक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
    मास्टर्स स्पोर्ट्स फेडरेशन सोसाइटी आफ इंडिया के महासचिव मोइन खान ने प्रतियोगिता के आयोजन में पूरी व्यवस्था करने वाली टीम, कोच, रेफरी, टीम मैनेजर और ग्राउंड स्टाफ का आभार जताया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गये 60 प्लस के मैच में केरल ने नेपाल को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से पराजित कर दिया। 30 प्लस आयु वर्ग में उत्तराखंड सिटी यंग ने हरियाणा को 4-1 से पराजित कर ट्राफी जीती। तीसरा स्थान दिल्ली को मिला। 40 प्लस आयु वर्ग में हरियाणा ने यूके मास्टर्स को 4-3 से पराजित किया। 50 प्लस आयु वर्ग में उत्तराखंड एफसीटी ने महाराष्ट्र को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *