बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर हमला बोला। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनका अपना चरित्र भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भ्रम से भरा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर हमला बोला। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्होंने चरित्र प्रमाण पत्र देना कब शुरू किया। उनका अपना चरित्र भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भ्रम से भरा है।
बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। मिजोरम की सभी सीटों पर मतदान हो गया है। जबकि एमपी, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीटों पर अलग-अलग तारीखों को मतदान होगा। पांचों राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।