उत्तराखंड में जनसांख्यिकी परिवर्तन पर होगा अध्ययन: भगवती

  • देवभूमि विचार मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


देहरादून। प्रज्ञा प्रवाह की उत्तराखंड इकाई देवभूमि भूमि विचार मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में जनसंख्यकीय बदलावों का यहां की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाआें, शिक्षा, रोजगार एवं पर्यावरण से पर पड़ रहे प्रभावों पर चर्चा की गई।


मंगलवार को मंच के नेहरू कालोनी स्थित अध्ययन केन्द्र में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय संयोजक भगवती प्रसाद राघव ने कहा कि राज्य में जनसंख्या बदलावों के कारण बढ$ने वाली चुनौतियां एवं उनके निवारण के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए जनसांख्यिकीय बदलावों से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रमाणिक शोध करने की आवश्यकता है। इस तरह के बदलाव और चुनौतियां के अध्ययन हेतु तात्कालिक दृष्टि से पुस्तक का संपादन भी किया जाना चाहिए। पुस्तक के सम्पादन की जिम्मेदारी विकास सारस्वत को सौंपी गई। बैठक में प्रांत संयोजक डा. अंजलि वर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रो. एचसी पुरोहित,क्षेत्रीय सह-संयोजक शोध आयाम डा. रवि ारण दीक्षित, प्रान्त शोध संयोजक डा. त्रिभुवन खाली, दून विवि संयोजक डा. राजेश भट्ट, प्रान्त कोषाघ्यक्ष केसी मिश्रा, वाडिया से वैज्ञानिक डा. परमजीत सिंह, कार्यालय सचिव विशाल वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *