देहरादून। प्रदेश संगठन को सशक्त एवं जनसरोकारों से जुड़ाव बनाने हेतु लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने संजीव शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उत्तराखंड नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति पार्टी की नीति, विचारधारा एवं कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका हेतु की गई है। पार्टी को विश्वास है कि संजीव शर्मा इस दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगो । संजीव शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को सशक्त बनाएंगे एवं पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।