प्रो. उमा कांजीलाल इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त

  • 25 जुलाई 2024 से कार्यवाहक कुलपति के रूप में संभाल रही थी कार्य

दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रो. उमा कांजीलाल को अपने कुलपति के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि वह विश्वविद्यालय के इतिहास में इस प्रतिष्ठित पद को धारण करने वाली पहली महिला बनी हैं। वह 25 जुलाई 2024 से कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत हैं।

मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) प्रणाली में 36 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के साथ, प्रो. कांजीलाल दुनिया के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालयों में से एक के शीर्ष पर अकादमिक नेतृत्व, डिजिटल नवाचार और संस्थागत ज्ञान का खजाना लेकर आई हैं। कार्यवाहक कुलपति का पद संभालने से पहले, प्रो. कांजीलाल ने प्रो-वाइस चांसलर (मार्च 2021 – जुलाई 2024) के रूप में कार्य किया। इग्नू के साथ उनका दीर्घकालिक जुड़ाव विभिन्न प्रमुख नेतृत्व भूमिकाओं में फैला हुआ है, जिसमें निदेशक, ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (2019-2021) निदेशक, प्रौद्योगिकी सक्षम लचीली शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय कंसोर्टियम (2016-2019); निदेशक, सूचना विज्ञान और अभिनव शिक्षण के लिए उन्नत केंद्र (2012-2013); निदेशक, सामाजिक विज्ञान स्कूल (2007-2010); और विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन (2004-2006) शामिल हैं।

2003 से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के प्रोफेसर, प्रो. कांजीलाल को ई-लर्निंग, पुस्तकालयों में आईसीटी, डिजिटल पुस्तकालयों और मल्टीमीडिया कोर्सवेयर विकास में उनकी विशेषज्ञता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। वह वर्तमान में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख डिजिटल शिक्षा पहलों SWAYAM और SWAYAM PRABHA के लिए राष्ट्रीय समन्वयक हैं।

उन्हें ई-शिक्षा के लिए मंथन पुरस्कार, ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद अनुदान और दानिडा (DANIDA) फ़ेलोशिप सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। प्रो. कांजीलाल इग्नू के डिजिटल बुनियादी ढाँचे और ऑनलाइन शिक्षा पेशकशों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया परियोजना के प्रमुख अन्वेषक के रूप में उनका नेतृत्व और एनएमईआईसीटी चरण-III के अंतर्गत इग्नू की परियोजना प्रबंधन इकाई के समन्वयक के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका, शिक्षा में डिजिटल सशक्तिकरण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उनकी नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर हुई है जब इग्नू राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करना जारी रखे हुए है और समावेशी, लचीली और प्रौद्योगिकी-सक्षम शिक्षा के माध्यम से विकसित भारत@2047 के विज़न में योगदान दे रहा है। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने प्रो. उमा कांजीलाल के कुलपति बनने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *