- सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में लेंगी भाग
- अगस्त में अहमदाबाद में आयोजित होगी प्रतियोगिता
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की पांच छात्राआें का चयन राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उक्त प्रतियोगिता तीन से सात अगस्त तक अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने सभी चयनित खिलाडि$यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा व खेल के साथ—साथ छात्रों के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया जा रहा है। अन्य खेलों की तर्ज पर अब तैराकी में भी स्कूल के छात्र-छात्राएं बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि चयनित छात्रात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। चयनित खिलाडिय़ों में एसबीपीएस की नौवीं की छात्रा नाम्या महतो, इरा रावत और अवनी राणा, सातवीं की आरना चौहान और 1१वीं की मनस्वी पंवार शामिल है। शनिवार को स्कूल में चयनित छात्राओं का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी बच्चों के चयन पर हर्ष जताया।