- मंदिर में करंट से हुआ हादसा
- करंट लगने व भगदड़ से 29 श्रद्धालु घायल
देहरादून/लखनऊ। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद एक और मंदिर में भगदड़ मच गई। सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी स्थित ओसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मची जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना की बजह मंदिर के टीन शेड में करंट फैलने को बताया जा रहा है।
सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी के त्रिवेदीगंज स्थित पौराणिक ओसनेश्वर महादेव मंदिर में जिला अभिषेक के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई थी। इस दौरान बंदरों के कूदने से बिजली के तार टूट कर मंदिर के टीन शेड पर गिर गया। टीन शेड में करंट फैलने से अफ़रा-तफ़री गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भगने लगे जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करंट से झुलसने एवं भगदड़ में करीब 29 श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को त्रिवेदीगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाराबंकी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर पहुंचकर हालात का जायज लिया। जिलाधिकारी ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।