- एनडीआरएफ व एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुटी
- गृह मंत्री ने हादसे की जानकारी ली
- हर संभव मदद का भरोसा
देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के धराली में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। हादसे में स्थानीय बाजार में कई होटल व दुकान बह गए। एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना कर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह उत्तरकाशी के धराली इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही की आंशका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलती ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल बचाव व राहत कार्य के निर्देश दिए। एनडीआरफ व एसडीआरएफ मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे की पूरी जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।