- आईसीएसई रीजनल शूटिंग में चमके एसबीपीएस शूटिंग एकेडमी के सितारे
- अंडर-14 में आराध्या जोशी ने जीता सिल्वर मेडल
देहरादून। सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी (एसबीपीएस) के दो खिलाड़ियों ने आईसीएसई रीजनल शूटिंग चैम्पियशिप में शानदार प्रदर्शन किया। एसबीपीएस शूटिंग एकादमी की खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत दो मेडल अपने नाम किये।
सेंट जार्जेस कालेज मसूरी में आयोजित आईसीएसई रीजनल शूटिंग चैम्पियनशिप में एसबीपीएस शूटिंग एकेडमी की अनाहिता शर्मा ने अंडर-17 एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल, जबकि आराध्या जोशी ने अंडर-14 एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल हासिल किया। पदक विजेता दोनों खिलाडिय़ों का स्कूल में सम्मान किया गया। बलूनी गुप के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर हर्ष जताया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि दोनों खिलाड़ी भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन कर एकेडमी व उत्तराखंड का गौरवान्वित करेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, शूटिंग एकेडमी के कोच अक्षय आनंद भी ने भी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था।