
अभियुक्तों के कब्जे से 05 पेटी देसी अंग्रेजी शराब तथा 5 लीटर कच्ची शराब बरामद
1- कोतवाली डोईवाला
*54 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार*
कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 01-01-24 को टी पॉइंट नकरोंदा हर्रावाला मे चैकिंग के दौरान अभियुक्त अभियुक्त ज्ञान सिंह से 54 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
मु०अ०सं०- 02/24 धारा 60 (i) आबकारी अधि० बनाम ज्ञान सिह पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
ज्ञान सिंह पुत्र स्व० श्री नर सिंह ग्राम जंगल जोगी पोस्ट ऑफिस सारा सरिया हाल निवासी मामचंद चौक बालावाला, रायपुर, देहरादून, उम्र- 34 वर्ष
*2- थाना राजपुर*
*52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
राजपुर पुलिस टीम द्वारा 52 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई।तथा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
दुर्बेश पुत्र राजपाल यादव हाल पता कैनाल रोड गब्बर बस्ती थाना राजपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष।
*3- कोतवाली ऋषिकेश*
*1 पेटी (48 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब तथा 55 पव्वे देसी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2024 अलग अलग स्थानों मनसा देवी फाटक तथा आईडीपीएल गोल चक्कर के पास से 02 अभियुक्तो को 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 55 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- संजय कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम मल्लौर थाना नागल अंबाला हरियाणा, उम्र 38 वर्ष *( 01 पेटी अंग्रेजी शराब)*
2- दशरथ पुत्र परशुराम निवासी वीरपुर खुर्द, नेहरू ग्राम, ऋषिकेश, देहरादून *( 55 पव्वे देसी शराब)*
*4- थाना बसंत विहार*
*52 पव्वे देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 01-01-24 को थाना वसंत विहार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शास्त्री नगर खाला ट्रांसफार्मर के पास से 01 अभियुक्त को 52 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
संतोष पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी शास्त्री नगर खाला, थाना- बसंत विहार, देहरादून
*05- कोतवाली विकास नगर*
*05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 01/01/24 को कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा ग्राम कुंजा कश्यप बस्ती जाने वाले रोड में नहर की पटरी के पास से एक अभियुक्त को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
रोहित पुत्र स्व० पाल सिंह निवासी ग्राम- कुंजा कश्यप बस्ती, विकासनगर, देहरादून