रैली निकालर कर रैंगिंग के प्रति किया जागरूक

  • उत्तरांचल विवि में रैंगिंग विरोधी जागरुकता गोष्ठी आयोजित


देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एप्लाइड एंड लाइफ साइंसेज में एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया है। कार्यक्रम में रैगिंग के मनोवैज्ञानिक, कानूनी और नैतिक परिणामों से अवगत कराया गया।


मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल आफ एप्लाइड एंड लाइफ साइंसेज के निदेशक प्रो. अजय सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों से सहानुभूति, गरिमा और आपसी सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया। रैगिंग को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते कहा कि सप्ताह भर चलने वाली पहल से कालेज में बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा। योगेश कुमार अवस्थी (सदस्य सचिव, एंटी रैगिंग कमेटी) ने भी एंटी—रैगिंग के बारे में जागरूक किया। प्रो. वीके श्रीवास्तव (एनएसएस समन्वयक) ने उत्पीड$न और रैगिंग के खिलाफ जागरूक किया। इसके बाद छात्रों और कर्मचारियों द्वारा परिसर में जागरूकता रैली निकाली। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान रैगिंग विरोधी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लेगन लेखन प्रतियोगिता और नुक्कड$ नाटक (स्ट्रीट प्ले) आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रैली में 200 से अधिक छात्र शामिल हुए। इस मौके पर डा. सारदा देवी, डा. रिद्धिमा सिंह, डा. रतन सिंह, जुनैद अमन, कामरान समेत अनेक लाग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *