- छात्र-छात्राओं ने घरों से आनलाइन दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने ध्वजा रोहण किया।
बतौर मुख्य अतिथि श्री बलूनी ने कहा कि स्कूल समाज निर्माण की पहली इकाई हैं। स्कूूल में अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही जीवन मूल्यों की सीख भी जरूरी है, ताकि भविष्य में देश को सफल और अच्छे नागरिक मिल सकें। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रवाद, देश भक्ति और देश प्रेेम की सीख दी। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए, तभी देश का विकास होगा। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया। साथ ही छात्रों को जीवन में एक पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित किया। बारिश के कारण स्कूल के बच्चों ने घर से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुति दी, जो एक अनोखा और यादगार अनुभव रहा। समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल समेत अनेक शिक्षक व मौजूद थे।