- सीबीएसई नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) बाक्सिंग अकादमी के मोहित भंडारी ने फोर जी सब जूनियर ब्वायज एंड गल्र्स नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहित ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया।
मंगलवार को को स्कूल पहुंचने पर बाक्सर मोहित भंडारी का भव्य स्वागत किया गया। चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने मोहित भंडारी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मोहित भंडारी उदयीमान बाक्सर है। भविष्य से मोहित से उत्तराखंड के साथ—साथ को देश को भी उम्मीदें हैं। कोच प्रदीप कुमार एेरी ने बताया कि प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई जिसमें मोहित भंडारी ने 52—55 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया और ब्रांज मेडल का कब्जा जमाया। गौरतलब है कि एसबीपीएस के छात्र मोहित भंडारी ने इस वर्ष 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में रजत पदक जीता था, जबकि जुलाई में आयोजित सीबीएसई नार्थ जोन वन में उसने स्वर्ण पदक जीता। मोहित भंडारी का चयन सीबीएसई नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 11 से 15 सितम्बर तक हरियाणा में आयोजित होगी। प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने मोहित भंडारी को बधाई दी। इस मौकेपर मोहित भंडारी के माता—पिता भी मौजूद थे।