- एविएशन-ग्रेड सीट और दमदार रेंज से लैस ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
देहरादून। भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर “ओडिसी सन” बाजार में उतार दिया है। स्टाइल, आराम और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल पेश करता यह स्कूटर शहरी यात्रियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।
ओडिसी सन दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है – 1.95 KWh और 2.90 KWh। जहां छोटा वेरिएंट 85 किमी की रेंज देता है, वहीं बड़ा वेरिएंट एक बार चार्ज में 130 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है और बैटरी को 4 से 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर में 2500W की पीक मोटर दी गई है।
ओडिसी सन में एविएशन-ग्रेड सीटिंग, 32 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप, एलईडी लाइटिंग, और डबल फ्लैश रिवर्स लाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिजिटल मीटर और तीन ट्रांसमिशन मोड्स (ड्राइव, पार्किंग, रिवर्स) के साथ यह स्कूटर ट्रैफिक में भी आरामदायक अनुभव देता है।
लॉन्च के मौके पर कंपनी के सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, “ओडिसी सन को ऐसे यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो प्रदर्शन के साथ स्टाइल और कंफर्ट भी चाहते हैं। यह स्कूटर भारत में हाई-स्पीड ईवी को लेकर बढ़ती मांग को पूरा करेगा।”
ओडिसी सन की एक्स-शोरूम कीमत ₹81,000 (1.95 KWh) और ₹91,000 (2.90 KWh) रखी गई है। यह स्कूटर चार रंगों – पैटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू – में उपलब्ध है।