केनस्टार ने लॉन्च किया भारत का पहला 5-स्टार रेटेड एयर कूलर

  • ग्राहकों को मिलेगी पांच साल की वारंटी

देहरादून। भारत के अग्रणी होम अप्लायंस ब्रांड केनस्टार ने देश का पहला BEE 5-स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट एयर कूलर लॉन्च किया है। इस नई रेंज की खासियत है पांच साल की वारंटी, जो ऊर्जा दक्षता के साथ टिकाऊपन और भरोसे का वादा करती है। यह कूलर कंपनी के “पावर ऑफ 5” अभियान का हिस्सा है, जो उच्च गुणवत्ता, बेहतरीन परफॉर्मेंस, ऊर्जा बचत, टिकाऊपन और ग्राहक संतुष्टि पर केंद्रित है।

केनस्टार के सीईओ सुनील जैन ने कहा कि यह रेंज न केवल ऊर्जा दक्षता का उदाहरण है, बल्कि भारत सरकार के पर्यावरण-अनुकूल दृष्टिकोण के अनुरूप भी है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ तकनीकी नवाचार नहीं, बल्कि ग्राहकों के जीवन में आराम और भरोसा लाना है।”

यह नया एयर कूलर BLDC Max टेक्नोलॉजी, Quadra Flow एयर डिलीवरी, Hydro Dense हनीकॉम्ब पैड, और डबल बॉल बेयरिंग मोटर जैसी उन्नत तकनीकों से लैस है। यह न सिर्फ अधिक ठंडक देता है, बल्कि बिजली की खपत भी कम करता है।

केनस्टार के नेशनल सेल्स हेड संतोष भामरे ने बताया कि इस लॉन्च से ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले, ऊर्जा-बचत वाले कूलिंग सॉल्यूशन किफायती दामों पर मिलेंगे।

पिछले 29 वर्षों से केनस्टार नवाचार, गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक बना हुआ है। यह नया एयर कूलर कंपनी की उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय घरों के लिए ऊर्जा कुशल और टिकाऊ समाधान प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *