देहरादून। सेंट जोजफ्स एकेडमी द्वारा आयोजित वार्षिक जेएल डिसूजा इंटर स्कूल डिबेट में एन मैरी स्कल ने अने श्रेष्ठता साबित की। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एन मैरी स्कूल ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
डिबेट में देहरादून के 10 स्कूलों ने भाग लिया। वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापिका उमंग कालिया के निर्देशन और पर्यवेक्षण में मानसी खंडूरी, आन्या सिंह और संचित बत्रा ने प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। एन मैरी की टीम ने डिबेट के दोनों दौर में शानदार प्रदर्शन किया और तर्कों के साथ बेबाकी से अपनी बात रखी और रोलिंग ट्राफी और सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता। टीम ने दोनों राउंड में व्यक्तिगत पुरस्कार भी जीते। पहले राउंड में सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) आन्या सिंह व
सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष ) मानसी खंडूरी, राउंड-2 में सर्वश्रेष्ठ वक्ता संचित बत्रा व प्रथम उप विजेता मानसी खंडूरी रही। टीम के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने हर्ष जताया।