छात्रों ने सीखी विधि व्यवसाय की बारीकियां

  • लॉ कालेज में बूट कैम्प का आयोजन


देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कालेज में एक बूट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विधि की शिक्षा को लेकर व्यवसायिक जीवन में प्रवेश करने वाले छात्रों को विधि व्यवसाय की बारिकियों से अवगत कराया गया।


विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कैम्प में विधि विशेषज्ञ के रूप देश की टियर वन लॉ फर्म जे. सागर एसोसिएट के पार्टनर हर्षवर्धन आबूरी, सीएमएस इण्डस लॉ के पार्टनर शुद्त अहमद किरमानी, मनुलीगल एसोसिएट के संस्थापक एवं पार्टनर डा. अभिमन्यु सिंह ने विभिन्न सत्रों मे छात्रों को व्यवसाय के गुर सिखाए। उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा ने कहा कि विवि द्वारा इस वर्ष 20 छात्रों को इंडस्ट्री रेडी बनाने को लक्ष्य रखा गया है। इन छात्रों को विधि व्यवसाय की आवश्यकतानुसार तैयार कर प्लेसमेंट कराया जाएगा, जबकि अन्य छात्रों ने न्यायिक सेवा व सशस्त्र सेना मे जाने का विकल्प दिया है। उनके लिए भी विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है। प्रथम सत्र में हर्षवर्धन आबूरी ने कहा कि योजनाबद्ध इंटर्नशिप एक छात्र के लिए अच्छी लॉ फर्म के दरवाजे खोलती है। उन्होंने अपनी विशेषज्ञता के अनुरूप इंटलेकचुअल प्रोपर्टी राइट्स व बैकिंग लॉ सम्बन्धी बारिकियों को समझाया। अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने लॉ फर्म में प्रवेश सम्बन्धी अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विवि के सलाहकार सौरभ बडोनी, निदेशक आलोक सक्सेना, प्रो. राधेश्याम झा, पूर्णिमा त्यागी, प्रतिक्षा रावत, मानसी डबराल, उन्नति बहुगुणा, प्रो. लक्ष्मी प्रिया विंजामूरी, प्रो. वी. भुवनेवरी, डा. भावना अरोड़ा, हादिया खान, प्रियदर्शिनी तिवारी, अशोक डोभाल समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *