- बसुकेदार पीडि़तों तक पहुंचाई राहत सामग्री
देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय एक बार आपदा में पीडि़तों का सहारा बना। विश्वविद्यालय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बार फिर बसुकेदार (रुद्रप्रयाग) के पीडि़तों तक राहत सामग्री पहुंचाई।

शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सलाहकार विपिन चन्द्र घिल्डियाल और कुलसचिव डा. लोकेश गंभीर ने राहत सामग्री से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री से भरे वाहनों में खाद्यान्न, दवाइयां और दैनिक जीवन की अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। उक्त सामग्री स्थानीय प्रशासन एवं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के सहयोग से प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी। विवि के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि संकट के समय केवल औपचारिक मदद नहीं, बल्कि करुणा और सेवा का भाव ही सच्चा धर्म है। उन्होंने विवि समूह के सभी संस्थानों से राहत कार्यों में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। इससे पहले एसजीआरआर विवि व महंत इन्दिरेश अस्पताल ने धराली (उत्तरकाशी) और थराली (चमोली) के आपदा पीड़ितों की मदद का हाथ बढ$ाया था। आपदा प्रभावितों के लिए केवल राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही महंत इन्दिरेश अस्पताल में निशुल्क उपचार और विवि के कुछ पाठ्यक्रमों में प्रभावित परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की सुविधा का भी प्रावधान किया था। इसी सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब बसुकेदार आपदा पीड़ितों को भी उक्त सुविधा दी जाएगी।