बैडमिंटन में उत्तराखंड ने रचा इतिहास

– सनराइज ईस्ट ज़ोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025

– चारों श्रेणियों में खिताब किया अपने नाम 

देहरादून। उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने योनैक्स सनराइज ईस्ट ज़ोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 (जमशेदपुर) में इतिहास रचते हुए चारों श्रेणियों में खिताब अपने नाम कर लिए। पुरुष टीम चैंपियनशिप, महिला टीम चैंपियनशिप, अंडर-19 बालक टीम चैंपियनशिप और अंडर-19 बालिका टीम चैंपियनशिप सभी वर्गों में शानदार जीत दर्ज कर उत्तराखंड ने ज़ोनल बैडमिंटन में अपना दबदबा कायम किया।

उत्तराखंड ने पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चारों वर्गों पर कब्ज़ा किया है। इस उपलब्धि के साथ ही राज्य ने देशभर में अपनी बैडमिंटन शक्ति का लोहा मनवाया है। इस ऐतिहासिक सफलता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून के छात्रों का विशेष योगदान रहा। स्कूल के उभरते शटलर्स  अन्या बिष्ट, अनुष्का जुअल, अक्षिता मनराल, रिदा तनवीर, संभावी रौथान, सुर्याक्ष रावत, ध्रुव नेगी, शौर्य अग्रवाल और अभिनव कंडारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कोचों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के अथक परिश्रम, अनुशासन और जज़्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी। उत्तराखंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने राज्य को बैडमिंटन की नई शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *