जीआरडी ने पियर्सन के साथ किया गठजोड़

  • सस्ती व विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए जीआरडी ने बढ़ाया कदम

देहरादून। जीआरडी कालेज ने सस्ती एवं विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए पियर्सन के साथ गठजोड़ किया। इससे छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट मिलने में आसानी रहेगी।

मंगलवार को राजपुर रोड स्थित परिसर में पियर्सन  के साथ गठजोड़ कर छात्र-छात्राओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। कार्यक्रम की मैनेजिंग डायरेक्टर डाली ओबराय ने कहा कि गठजोड़ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी होगा। बतौर मुख्य अतिथि पियर्सन के रीजनल मैनेजर मुस्तफा रहमान ने कहा कि जीआरडी पियर्सन का उत्तराखंड में यह पहला केंद्र है। पियर्सन की मदद से स्किल डेवलपमेंट, टेक्निकल एक्सपर्टीज के साथ—साथ ग्लोबल स्तर पर इंडस्ट्री के डिमांड के अनुरूप छात्रों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा मौजूदा समय में सामान्य परिवार के बच्चे  विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है। इसी गैप को भरने के लिए जीआरडी के साथ अनुबंध किए हैं, ताकि उत्तराखंड के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा के साथ ही विदेश में भी अच्छी नौकरियां हासिल कर सकें। संस्थान के महानिदेशक डा. पंकज चौधरी ने भारतीय शिक्षा पद्धति को ग्लोबल स्तर पर ले जाने पर जोर दिया।
इस मौके पर वाइस चांसलर इंद्रजीत सिंह, परभजीत, जसमीत कालरा, डा. करुणाकर झा समेत अनेक प्राध्यापक  व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जसमीत कालरा व डा. करुणाकर झा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *