5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराया
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्राफिक एरा के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराया। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान कर उत्तराखंड के हजारों युवाओं ने पीएम के दीर्घायु होने की कामना की।
बुधवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के शिविर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने करीब 226 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं का समर्पण और उमंग के साथ रक्तदान करना साबित करता है कि ग्राफिक एरा केवल शिक्षा का ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों का एक सशक्त केंद्र है। उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल को एक हजार यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा केवल प्रोफेशनल्स तैयार नहीं करता, बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनाता है। दूसरों का दुख दर्द समझने और बांटने का यह जज्बा ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं की अलग पहचान बनाता है।
शिविर में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आनंद सिंह उनियाल, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के प्रो—वीसी डा. संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, डा. एएस शुक्ला मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
भारत—जापान की साझा संस्कृति बन सकती है सहयोग का आधार
देहरादून। कंसाई जापान—इंडिया कल्चरल सोसाइटी, के उपाध्यक्ष टोमियो इसोगाई ने कहा कि छात्र-छात्राएं ‘‘31‘‘ सिद्धांतों-अनुशासन, नवाचार, सहयोग और वैश्विक दृष्टिकोण को अपने जीवन का हिस्सा बना लें। इससे वे आने वाले समय में विश्व निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए टोमियो इसोगाई ने कहा कि भारत और जापान की साझी संस्कृति और आपसी दृष्टिकोण आने वाले समय में विश्व सहयोग का सशक्त आधार बन सकते हैं। सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ फैाशा डिजाइन ने किया। सत्र के दौरान कुलपति डा. अमित आर भट्ट, फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की एचओडी डा. ज्योति छाबड़ा, स्कूल आफ मैनेजमेंट के एचओडी डा. विशाल सागर समेत अनेक लोग मौजूद थे।