देहरादून। नेशनल एसोसिएशन फार पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) द्वारा सरकारी स्कूलों एवं स्लम के बच्चों का मनोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
बृहस्पतिवार को रायपुर रोड स्थित एनएपीएसआर बुक बैंक में आरपी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में तीन से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगित मे प्रथम स्थान पर सालावाला हाथीबड़कला कक्षा चार की छात्रा इतिश्री प्रधान व एसएलएम पब्लिक स्कूल से कक्षा चार की छात्रा रिद्धि ने कब्जा जमाया। द्वितीय स्थान पर जाग्रति विद्यालय की छात्रा शिवांगी व तृतीय स्थान पर केवी पीएमश्री हाथीबड़कला की छात्रा शांविका नेगी रही। इस दौरान आरुही भट्ट, अंशिका, अशित्री, इतिश्री ने कविता, शिवांगी , सुधांशु, रिया, मानवी व दिवांशी थापा ने डांस की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने की। इस मौके पर विभा नौडियाल, गार्गी नौडियाल, गौरी नौडियाल, कविता खान, कावेरी सिंह, अमर सिंह, शांति प्रसाद जखमोला, संजय कुमार, अफसाना सुल्तान, नितिन यादव, गायत्री सकलानी, ईशान खान, ब्रिगेडियर केजी बहल, तारा फाउंडेशन की चेयरपर्सन शेरिंग लुडिंग, रुकसाना बेगम, स्वीटी कलेर, मीना गुप्ता, आरपी फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. केएम अग्रवाल, वीरेंद्र सैनी समेत अनेक लोग मौजूद थे।