- 14वीं बायथल और ट्रायथल नेशनल चौंपियनशिप में एसबीपीएस का जलवा
- एसबीपीएस के तीन खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
देहरादूून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के खिलाड़ियों ने 14वीं बायथल और ट्रायथल नेशनल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाया। नेशनल चैंपियनशिप में एसबीपीएस की आरना चौहान ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि स्कूल की एक अन्य छात्रा अवनी राणा ने बायथल में सिल्वर मेडल हासिल किया। स्कूल की तीन छात्राएं आरना चौहान, अवनी राणा और नायमा मेहता का चयन दक्षिण अफ्रिका में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल चैपिंयनशिप के लिए हुआ है।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने स्कूल पहुंचने पर दोनों विजेताओं को सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी बायथल और ट्रायथल के प्रति रुझान बढ़ेगा। एसबीपीएस में सातवीं की छात्रा आरना चौहान ने हाल में आयोजित 14वीं बायथल और ट्रायथल नेशनल चैंपियनशिप में अंडर-13 गर्ल्स बायथल-ट्रायथल में गोल्ड और नौवीं की अवनी राणा ने अंडर-15 गर्ल्स ट्रायथल में सिल्वर मेडल हासिल किया। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने इन खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।