एईएसएल व भारतीय सेना के बीच एमओयू साइन

  • सेवा के जवानों ल पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिल सकेगी उच्च स्तरीय कोचिंग
  • विशेष स्कालरशिप के साथ मिलेंगी अन्य सुविधाएं 

देहरादून। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) और भारतीय सेना के बीच एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत भारतीय सेना के सेवारत जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शैक्षणिक सहयोग के साथ विशेष स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
सोमवार को राजपुर रोड स्थित एईएसएल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में रीजनल हेड (उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश) डीके मिश्रा ने एमओयू से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एमओयू के तहत आकाश के सभी केंद्रों में प्रवेश लेने वाले सेना से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ विशेष रियायतें दी जाएगी। साथ ही  सेना के विभिन्न आपरेशन में शहीद सैनिकों, 20 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले कर्मियों व वीरतता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों के बच्चों को ट्यूशन फीस में शत—प्रशितत छूट जाएगी। इसके अलावा सामान्य तौर पर अन्य सैनिकों के बच्चों को 20 प्रतिशत ट्यूशन फीस में विशेष रियायत दी जाएगी। श्री मिश्रा ने कहा कि इसी तरह एक एमओयू सीआरपीएफ के साथ भी साइन किया गया है। इसके अलावा सेना के जवानों के बच्चों को शैक्षणिक और करियर से जुड़े परामर्श सेवाएं व मार्गदर्शन भी किया जाएगा।  इस मौके पर रीजनल सेल्स एंड ग्रोथ हेड राहुल मिश्रा, सेंटर हेड जावेद अहमद जैदी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *