एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर व लोगो हुआ जारी

  • देश से करीब 1200 प्रतिनिधि अधिवेशन में होंगे शामिल

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का7१वां राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी में 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित किया जाएाग। इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर व लोगो जारी किया गया।
मंगलवार को परेड ग्राउंड में स्थित अधिवेधन कार्यालय में एबीवीपी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष डा. जेपी भट्ट, प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, प्रांत संगठन मंत्री अंकित एवं व्यवस्था प्रमुख यशवंत पंवार ने पोस्टर जारी किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेान में देश के सभी प्रांतों से लगभग 1200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। एबीवीपी द्वारा जारी राष्ट्रीय अधिवेशन के लोगो में चार धाम बद्रीनाथ, द्वारका , जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम का चित्र उद्धृत किया गया है। लोगो के निचले अर्द्ध भाग में देवप्रयाग संगम को दर्शाया गया है जिसमें अलकनंदा और भागीरथी नदी के प्रवाह के पावन मिलन से जीवन तथा मोक्षदायिनी मां गंगा आगे प्रवाहित होती हैं। लोगो के रंग संयोजन को तिरंगानुमा किया गया है, जो भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 15वीं वर्षगांठ एवं राष्ट्रीय एकता को दर्शाता है। राष्ट्रीय अधिवेशन में समसामयिक तथा महत्वपूर्ण शैक्षिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *