गोरखा दशै—दीपावली महोत्सव के बाद ग्रांउड में चलाया स्वच्छता अभियान

  • वीर गोरखा कल्याण समिति सफाई कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 
  • लक्की ड्रा के विजेताओं को मिला पुरस्कार

देहरादून। वीर गोरखा कल्याण समिति ने गोरखा दशै- दीपावली महोत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद आयोजन स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही समिति ने महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वालों का आभार जताया।
बुधवार को वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा के नेतृत्व में टीम ने महेन्द्र स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए समाज के सभी नागरिकों को योगदान देना चाहिए। समिति आगे भी स्वच्छता अभियान की दिशा में कार्य करती रहेगी। स्वच्छता अभियान में उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा,  सचिव देवेन शाही, कोषाध्यक्ष—मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सह सचिव देवेन शाही, सह सचिव आशु थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सांस्कृतिक सह सचिव कर्मिता थापा, वरिष्ठ सदस्य यामू राना, सोना कैसी, मधुसूदन शर्मा आदि ने योगदान दिया। इसके अलावा समिति ने महोत्सव के निकाले गये लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया। लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार 55 इंच का एलईडी टीवी गजियवाला पंडितवाड़ी के टीका राम शाही को मिला। द्वितीय पुरस्कार नई बस्ती क्लेमेनटाउन के नन्द बहादुर थापा को साइकिल मिली तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली स्थानीय बंजारावाला निवासी कुमारी गरिमा ठकुरी को म्यूजिक सिस्टम प्रदान किया गया। तीनों विजेता अपना-अपना इनाम पाकर बेहद खुश नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *