देहरादून। एसजीआरआर पीजी कालेज मैं उत्तराखंड राज्य रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक शैक्षणिक समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में खासा उत्साह रहा।
“उत्तराखंड राज्य पच्चीस वर्ष: उपलब्धियां एवं चुनौतियां” विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सूरज कुमार (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, प्रिन्सी पाण्डेय (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय, निहारिका खाती (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो राजबहादुर और प्रो एस के पड़ालिया निर्णायक मंडल के सदस्य थे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के सचिव प्रो सुमंगल सिंह, डा ज्योति पाण्डेय, डा श्यामवीर सिंह, डा महेश कुमार, प्रो राकेश ढौंढियाल, प्रो एचवी पन्त, प्रो संदीप नेगी, डा एचसी जोशी, डा एएस राणा, डा आनन्द कुमार, डा अनुराधा वर्मा, डा अनीता मनोरी आदि उपस्थित थे।