- पाली किड्स राजपुर रोड, सालावाल, जीएमएस रोड व प्रेमनगर ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह
देहरादून। द पली किड्स राजपुर रोड, जीएमएस रोड, सालावाला और प्रेम नगर शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
शुक्रवार को सर्वे आफ इंडिया के आडिटोरियम में आयोजित समारोह में 400 से अधिक बच्चों ने कैलाश कथा और स्टार्स आफ बालीवुड विषयों पर प्रस्तुति दी। राजपुर रोड शाखा ने शिव पुराण पर आधारित कैलाश कथा प्रस्तुत की जिसमें शिव स्तुति, गणेश कथा, योग साधना, वैद्यनाथ, जय जय महाकाल, सती कथा जैसी प्रस्तुतियां दी। सलावाला, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं ने बालीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्य ‘जा सिमरन जा’, ‘कोअर्डिनेशन इन मोशन’ और ‘जादू की झप्पी’ जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। द पाली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु, संस्थापक निदेशक रंजना महेन्द्रु, शिप्रा आनंद, माधवी भाटिया ने मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं विधायक सविता कपूर का स्वागत किया।
समारोह में निदेशक नंदिता सिंह, ऋषभ डोभाल, वंदना छेत्री, गीतिका चाल्गा, शालिनी नेगी, सिस्टम कोअर्डिनेटर दिव्या जैन, इवेंट एवं एक्टिविटी कोअर्डिनेटर दीप्टि सेठी, हेडमिस्ट्रेस पूनम निगम, नेहा सहगल, हिमांशी अरोड़ा, रजनी कालरा, नेहा बिष्ट आदि मौजूद रहे।