- धूमधाम से मना दून वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक उत्सव ‘रश्मिरथी’
देहरादून। दून वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक उत्सव “रश्मिरथी” धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों के नाट्य मंचन ने सभी का मन मोह लिया।
रक्षा विहार स्थित स्कूल परिसर में समारोह का शुभारंभ विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक काऊ ने विद्यार्थियों को उच्च आदर्शों और सृजनात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया। वहीं लोक गायक अभिनव सिंह चौहान ने लोकसंस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया। समारोह में छात्र-छात्रओ ने एक बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान
प्रधानाचार्य अमिताभ गर्ग ने खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए मेधा-आधारित छात्रवृत्ति तथा प्लेग्रुप से कक्षा तीन तक प्रवेश शुल्क माफी की घोषणा की। यह पहल उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती के उपलक्ष्य में की गई। इस मौके पर श विद्यालय प्रबंधक मंदीप सिंह डेंग एवं दीप्ति डेंग समेत अनेक लोग मौजूद थे।