- एबीवीपी का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 28 नवम्बर से
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने देहरादून में होने वाले 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।
एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व अध्यक्ष डा. एस सोमनाथ मौजूद रहेंगे। परेड ग्राउंड में होने वाले अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से 150 से अधिक प्रतिनिधि कार्यकर्ता शामिल होंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डा. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भारतीय विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में डा. एस सोमनाथ का महत्वपूर्ण योगदान है। डा. सोमनाथ के मार्गदर्शन से युवाओं को विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी।