देहरादून। दून विश्विद्यालय ने सेमीकंडक्टर उद्योग के क्षेत्र में इंडस्ट्री कनेक्ट स्थापित करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अमेरिकी कंपनी एप्लाइड मैटेरियल्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर डा. आर. गोपीचंद्रन ने दून विवि का दौरा किया और फिजिक्स विभाग के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों से संवाद किया।
विवि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर डांगवाल ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और अगले 10 वर्षों में लाखों छात्रों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रोफेसर डांगवाल ने कहा कि एकेडेमिया और इंडस्ट्री के बीच साझेदारी जरूरी है। उन्होंने कालेबोरेटिव रिसर्च के महत्व पर भी जोर दिया। डा. गोपीचंद्रन ने सेमीकंडक्टर मैटेरियल, प्रोसेस इंटीग्रेशन और उद्योग के लिए आवश्यक विकसित होती स्किल—सेट में नवीनतम प्रगति की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि कि एप्लाइड मैटीरियल्स उन्नत सेमीकंडक्टर चिप्स और डिस्प्ले के निर्माण को सक्षम बनाने वाली तकनीक प्रदान करती है। कार्यक्रम की समन्वयक डा. हिमानी शर्मा, कहा कि संवाद डायलाग ने थ्योरेटिकल फिजिक्स और रियल वर्ल्ड के अनुप्रयोगों के बीच गैप को पाटने का कार्य किया है।