- अश्विन ने प्रतियोगिता के तीन टाइटल किए अपने नाम
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के 1१वीं के छात्र अश्विन रौथान ने एमटीबी जयपुर साइकिलिंग चैम्पियनशिप में अपना जलवा दिखाया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अश्विन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में देश के अलग—अलग राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एसबीपीएस के अश्विन रौथान ने गोल्ड मेडल के साथ ही ट्राफी पर कब्जा जमाया। अश्विन ने प्रतियोगिता में बेस्ट यंगेस्ट राइडर की व्हाइट जर्सी, किंग आफ अरावली के लिए ब्ल्यू जर्सी और हाइएस्ट प्वाइंट के लिए ग्रीन जर्सी टाइटल भी अपने नाम किये। समापन समारोह में अश्विन को प्रतियोगिता का विनर घोषित किया गया और साइकिल, ट्राफी और मेडल से सम्मानित किया गया। बुधवार को बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अश्विन को स्कूल में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अश्विन से स्कूल ही नहीं प्रदेश को भी उम्मीदें हैं कि वह देश—दुनिया में अपना, स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।साथ ही अश्विन की कामयाबी से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने भी अश्विन की उपलब्धि पर हर्ष जताया।