- मैजिक ब्रुश मेकअप आर्टिस्ट कविता विरमानी की पहल
देहरादून। राजधानी वासियों के लिए सौंदर्य और स्टाइल की दुनिया में एक नया नाम जुड़ रहा है, Magic Brush Unisex Salon & Academy जिसका का शुभारंभ 11 दिसंबर को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ‘आशिकी’ फिल्म फेम राहुल रॉय करेंगे।
बुधवार को संस्थान की संस्थापक और प्रसिद्ध सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कविता विरमानी ने प्रेस वार्ता में सैलून और एकेडमी से जुड़ी जानकारियां साझा की । उन्होंने कहा कि एकेडमी में मेकअप, मसाज, ब्यूटी ट्रीटमेंट, हेयर केयर, स्किन केयर और नेल आर्ट जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। साथ ही ब्यूटी सेक्टर में करियर बनाने वाली युवा महिलाओं और छात्रों को यह एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
कविता विरमानी ने कहा, “देहरादून में युवाओं में फैशन और ब्यूटी कैरियर के प्रति तेजी से बढ़ती रुचि को देखते हुए हमने इस एकेडमी की शुरुआत कर रहें है।यहां न केवल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि इंडस्ट्री के विशेषज्ञ भी अपने अनुभव साझा करेंगे। देहरादून जैसे उभरते शहरों में इस तरह के सैलून और ट्रेनिंग सेंटर आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम साबित होंगे साथ ही कहा कि Magic Brush Unisex Salon & Academy आने वाले दिनों में विभिन्न ब्यूटी वर्कशॉप, मेकअप शो और करियर से जुड़े विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्किल डवलपमेंट के अवसर मिलेंगे।