चिकित्सकों ने किया 250 छात्रों के दांतों का परीक्षण

  • एसबीपीएस में दांत जांच शिविर आयोजित

देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक्टरों की टीम ने किंडरगार्डन के 250 से अधिक छात्रों के दांतों की जांच की। साथ ही मजबूत और सुंदर दांत बनाए रखने के उपयोगी सुझाव दिये।

सोमवार को हरिद्वार बाईपास स्थित एसबीपीएस परिसर में आयोजित शिविर में डा. सृष्टि डंगवाल बहुगुणा ने बच्चों के दांतों की जांच की। साथ ही उन्होंने ओरल हाइजीन, डेंटल केरीज और ब्रश करने की टेक्निक्स से अवगत कराया। डा. सृष्टि ने बच्चों को फास्ट फूड्स से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी। बलूनी गुप के एमडी विपिन बलूनी ने डेंटल स्पेशलिस्ट टीम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को दांतों के स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों में दांतों के प्रति जागयरूकता बढ़ाना था, ताकि वे अपने दांतों का ध्यान रख सकें। शिविर में डा. सृष्टि के साथ साक्षी, अनिल गुप्ता, गिरीश चौधरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *