- देश भर में मिली 652वीं रैंक
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के बारहवीं के छात्र हर्षित नेगी ने 2025 में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लेट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। हर्षित को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 652 रैंक हासिल हुआ है।
हर्षित को इस कठिन परीक्षा में 99.3 परसेंटाइल मिले हैं। अहम बात यह है कि हर्षित ने यह उपलब्धि बारहवीं के साथ-साथ हासिल की है। वह कक्षा पाँचवीं से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने हर्षित को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हर्षित की इस उपलब्धि से स्कूल के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
गौरतबल है कि क्लेट के माध्यम से छात्र देश भर के लॉ यूनिवर्सिटीज और कालेजों में सीधे कानूनी पढ़ाई (एलएलबी) के लिए दाखिला लेते हैं। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने हर्षित को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।