पुरोला की दिव्या ने ब्राजील में किया भारत का प्रतिनिधित्व

  • संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रतिभाग करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

देहरादून। उत्तरकाशी के यमुना घाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोरा की दिव्या ज्योति बिजल्वाण ने ब्राजील में आयोजित संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया गया। दिव्या ने संयुक्त राष्ट्र में यूएन के COP30 और COY20 सम्मेलनों में भारत का सफल प्रतिनिधित्व कर प्रदेश सहित उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन किया गया।

शुक्रवार को देहरादून स्थित प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिव्या ज्योति बिजल्वाण अपनी वैश्विक उपलब्धि को साझा किया।  उन्होंने ‘ग्लोबल यूथ क्लाइमेट स्टेटमेंट’ की सह-निर्माता के रूप में अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘पर्वतीय समुदायों’ की आवाज़ बुलंद की और ‘जलवायु न्याय’ (Climate Justice) का ठोस रोडमैप दुनिया के सामने रखा।

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की बड़ी सफलता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के युवा नेतृत्व में उत्तराखंड की बढ़ती प्रतिभा का प्रमाण है।

पर्यावरण और अपने अधिकारों के प्रति ज्योति की यह सजगता प्रदेश सहित यमुना घाटी के लिए गर्व का विषय है।विधायक दुर्गेश्वर लाल, बलवीर राणा अधिवक्ता, सुलोचना गौड़ पूर्व प्रमुख, दीपक बिजल्वाण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, रमेश चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी, हरीश बिजल्वाण, प्रकाश रावत, गुरु प्रसाद बिजल्वाण आदि ने दिव्या ज्योति बिजल्वाण को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *