- एसबीपीएस की छात्रा है ईरा रावत
- पहली बार उत्तराखंड को एसजीएफआई में मिला पहला पदक
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की कक्षा नौवीं की छात्रा ईरा रावत ने दिल्ली में आयोजित 69वीं एसजीएफआई स्कूल गेम्स के नेशनल चैंपियनशिप के अंडर-14 50 मीटर फ्री-स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया। उत्तराखंड को पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आज तक का पहला पदक मिला है।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने ईरा को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ईरा की यह उपलब्धि न केवल स्कूल के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है बल्कि उसने स्कूल के साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 12 से 17 दिसम्बर को आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में एसबीपीएस की छात्रा ईरा रावत ने उत्तराखंड की ओर से भाग लिया। ईरा ने 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 14 तैराकी में सिल्वर मेडल जीता। यह उत्तराखंड का एसजीएफआई नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में पहला मेडल है।
गौरतलब है कि ईरा रावत ने हल्द्वानी में आयोजित राज्यस्तरीय 100 मी बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया था और नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने ईरा को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।