- विवि में फार्मास्युटिकल स्टडी का नया विभाग शुरू
देहरादून। सेलाकुई स्थित इक्फाई विश्वविद्यालय ने 2026-2027 नए अकादमिक सत्र के लिए विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में एक नए प्रॉस्पेक्टस का विमोचन किया। प्रॉस्पेक्टस में नए सत्र के विशेष सुविधाओं के साथ नए और मौजूदा अकादमिक कोर्स का विवरण दिया गया है।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विमोचन कार्यक्रम में कुलपति, कुलसचिव, प्रोफेसरों एवं इक्फाई समूह के अधिकारियों ने प्रॉस्पेक्टस को जारी किया। आईजीआईडी के प्रमुख श्रीकांत पोथुरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी अलग-अलग प्रोग्राम्स में शत प्रतिशत तक की कई तरह की स्कॉलरशिप दे रही है। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के परिवारिक पृष्ठभूमि रक्षा सेवाओं से है वे आर्मी स्कॉलरशिप का भी फायदा उठा सकते हैं। कुलपति, प्रो. (डॉ.) राम करण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में अब फार्मास्युटिकल स्टडी का एक नया विभाग भी प्रारंभ हो चुका है जो फार्मा इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कोर्स उपलब्ध कर रहा है। इस दौरान अलग-अलग डिपार्टमेंट के डीन ने भी प्रस्तुतीकरण दिए।
प्रभारी डीन डॉ. मोनिका खरोला ने इक्फाई लॉ स्कूल, देहरादून की एकेडमिक एक्सीलेंस के बारे में बताया। रजिस्ट्रार, प्रो. (डॉ.) आर.सी. रमोला ने प्रॉस्पेक्टस लॉन्च इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
इस मौके पर इक्फाई के मीडिया हेड पार्थ उपाध्याय, श्रुति रस्तोगी, जीएफ चक्रवर्ती, डॉ. अभिषेक राज, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. मृगांकशी विल्सन भी इस मौके पर मौजूद थे।