- डीडीएमए आयोजित किया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम
देहरादून। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पटेल नगर में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों समेत करीब 600 लोगों ने सहभागिता की गई।
पटेल नगर स्थित स्कूल परिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आपात परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया विकसित करना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के मास्टर ट्रेनर राजू शाही, मोहित सिंह एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) से दीपक कठैत, इंस्पेक्टर, विक्रम, संदीप, संजय, सतपाल द्वारा प्रतिभागियों को भूकंप, बाढ़ भूस्खलन, युद्ध, आतंकवाद एवं अन्य आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन दूरभाष नंबरों, भूदेव ऐप, सेटेलाइट फोन का उपयोग तथा आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त विभिन्न उपकरणों की कार्यप्रणाली के संबंध में व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की गई।
प्रधानाचार्या कविता सिंह ने विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में आपदा के प्रति सजगता एवं आत्मरक्षा की क्षमता विकसित हुई।