एनएसयूआई को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की वकालत

एनएसयूआई उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक शुरू

देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक शुरू हो गई।  बैठक में प्रदेश भर से एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी एवं छात्र संघ पदाधिकारी शामिल हुए।

कांग्रेस भवन आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पहले सत्र 2025–26 के छात्र संघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।  वक्ताओं ने कहा कि एनएसयूआई ने उत्तराखंड के 40 महाविद्यालयों में अध्यक्ष पद तथा 25 महाविद्यालयों में पूर्ण पैनल जीतकर छात्र राजनीति में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी रणनीति, छात्र हितों से जुड़े मुद्दे, शिक्षा के निजीकरण, छात्र सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि एनएसयूआई आज प्रदेश के छात्रों की सबसे सशक्त आवाज बन चुकी है और छात्र संघ चुनावों में मिली यह सफलता संगठन की नीतियों और संघर्षों का परिणाम है।

बैठक में प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव, सह प्रभारी लक्ष्यजीत सह-प्रभारी,  राष्ट्रीय सचिव  अजय रावत,  राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कैतुरा, श सूरज नेगी, आयुष सेमवाल, अमन सिंह, लवदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *