बहराइच
सत्य साधक विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए देश की सुख, समृद्धि व मंगल कामना को लेकर राप्ती नदी के तट पर माँ पीताम्बरी का पूजन व महायज्ञ किया जिसमें अनेकों भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लिया
इस अवसर पर उन्होनें कहा जीवन को हंसी खुशी व रिश्तों को मजबूत व उत्साह जनक बनाने में मेलों का अहम् योगदान है। उन्होंने कहा यह पावन उत्सव खुशियां बांटने और पूरे समाज को जोड़ने का काम करते हैं।
उन्होनें कहा मकर संक्रांति पोंगल, लोहड़ी, आदि अनगिनत त्योहर और मेले हमें एकता और भाईचारे का सन्देश देते है। त्योहारों पर लगने वाले मेले कौमी एकता और सांप्रदायिक सोहार्द के अनूठे उदहारण है।
राष्ट्र की अखंडता और एकता व सुख समृद्धि के लिये गुरु जी लगातार। मां पीतांबरा का हवन करते हैं।
माखी माघ की पुण्य पर्व पर सभी देशवासियों को व भक्तजनों को मां बगलामुखी का आशीर्वाद मिलता रहे यही गुरू जी सत्य साधक बिजेंद्र पांडेय जी का कहना हैं।