जिला रुद्रप्रयाग
विकासखंड उखीमठ केदार घाटी के सुंदर तीर्थाटन एव पर्यटन स्थल जामू बूंग फाटा कैट प्लान के अंतर्गत जिला वन प्रशासन रुद्रप्रयाग के सहयोग से ग्रामीण किसान परिवारों को आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में मिलने वाली दुर्लभ जड़ी बूटियां की खेती करने के संदर्भ शासन प्रशासन दे रहा है जोर किसान अपने नाप खेत जमीन पर भी कर सकते है इस एक दो दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्र की तमाम मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उच्च शिखरिय पदक शोध केंद्र (हे 0न 0 बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से डॉ विजय लक्ष्मी एव दो विजयकांत पुरोहित टीम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की संयोजक रही जिला वन अधिकारी अभिमन्यु ने क्षेत्रीय कृषक को आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में कहीं महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जिससे क्षेत्रीय कृषकों को रोजगार मिल सकेगा और उनकी आय में मुनाफा हो साथ जामु फाटा क्षेत्र से पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह रमोला जी ने नागताल को विकसित करने की बात रखी जो एक सुंदर पर्यटन स्थल बन सकता है साथी क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलने की बात रखी जिस बात को समर्थन देकर जिला वन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने सहयोग करने की बात रखी
