पिछले ढाई वर्षो से गुमशुदा महिला को उसके परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने परिवार को दी खुशियों की सौगात।

 

देहरादून

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को चेन्नई के NGO के पास से लाकर परिजनों के किया सुपुर्द।

थाना रायपुर पर वादी धर्म सिंह महर निवासी सोडा सिरोली, थानों रोड रायपुर, देहरादून द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी पत्नी उषा देवी के गुम होने तथा खोजने के काफी प्रयास के बाद भी अपनी पत्नी उषा देवी के न मिलने पर गुमशुदगी थाना रायपुर में माह अप्रैल वर्ष 2021 दर्ज कराई थी ।

 

थाना रायपुर द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर जांच की गई तथा ऑपरेशन स्माइल के तहत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गुमशुदा के गुम होने का प्रचार- प्रसार किया गया, जिसके फलस्वरुप चेन्नई के एक एनजीओ द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर से संपर्क कर गुम हुई महिला के चेन्नई के एक एनजीओ में होने की जानकारी दी गई तथा महिला के फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए। भेजे गए फोटो का थाना रायपुर की गुमशुदा महिला के थाना रिकॉर्ड में मौजूद फोटोग्राफ्स से मिलान करने पर उनमें समरूपता पाई गई, जिस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर सूचित किया गया तथा चेन्नई के एनजीओ व नजदीकी थाने से वार्ता कर गुमशुदा महिला उषा देवी को चेन्नई के बैनियान NGO से लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.