मीडिया सेल
👉नशा मुक्त देव भूमि के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस लगातार प्रयत्नशील।
देहरादून
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दिशा में दून पुलिस लगातार प्रयत्यनशील है, जिसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध नशा कारोबार में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश निर्गत किये गये है।
निर्गत आदेशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप दून पुलिस को निम्न प्रकार सफलता प्राप्त हुई ।
*01: थाना रायपुर:* 300 ग्रा0 अवैध चरस के साथ एक मुख्य पैडलर *सावन पुत्र ओमप्रकाश उर्फ चटनी निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष* को सपेरा बस्ती रायपुर से किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायपुर पर 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
सावन पुत्र ओमप्रकाश उर्फ चटनी निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी:* 300 ग्राम अवैध चरस
*02: थाना सहसपुर*: थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा 06.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को देवतावाला रोड़ सभावाला से किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* गुलशेर पुत्र जाहिद हसन उम्र 37 वर्ष निवासी माजरी थाना सहसपुर देहरादून।
*बरामदगी*: 06.20 ग्राम अवैध स्मैक
*03 : थाना कोतवाली नगर* गठित पुलिस टीम द्वारा 06.38 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अवैध नशा तस्कर को जनपथ कॉम्प्लेक्स पार्किंग से किया गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
आकाश मारवाह पुत्र राजकुमार निवासी 11 मनुगंज कोतवाली नगर देहरादून उम्र 34 वर्ष
बरामदगी : 06.38 ग्राम अवैध स्मैक