👉बैग वापस पाकर महिला के चेहरे पर आयी मुस्कान किया दून पुलिस का धन्यवाद
*थाना रानीपोखरी*
दिनांक 30.01.24 को श्रीमती सपना कंडारी ने थाना रानीपोखरी पर अवगत कराया कि ऋषिकेश से देहरादून आते समय उनका बैग जिसमें लेपटॉप था कहीं गिर गया है!
जिस पर थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला का बैग ढूंढ कर जिसमें महिला का लैपटॉप मय चार्जर मौजूद था, ढूंढ कर उक्त महिला सपना कंडारी के सुपुर्द किया गया पुलिस की इस कार्यवाही का स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।