*चोरी तथा वाहन चोरी की अलग अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*1- कोतवाली डालनवाला*
*बाबा की कुटिया मंदिर हाथीबड़कला में हुयी चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा*।
*01 अभियुक्त को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार*
वादी महंत बाबा की कुटिया मंदिर हाथीबड़कला श्री त्रिवेणी दास जी द्वारा थाना डालनवाला पर तहरीर दी कि दिनांक 19-02-24 की दोपहर 01ः00 बजे से 02ः00 बजे के बीच जब मंदिर के सभी लोग खाना खाने गए हुए थे तो किसी अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में घुसकर मंदिर में रखे चांदी के दो छत्र चुरा लिए हैं।
मंदिर में हुयी चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त एक व्यक्ति कोे तपोवन रोड रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से मंदिर से चोरी किये गये दो सफेद धातु के छत्र बरामद हुए। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किय गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
सुल्तान अहमद उर्फ अली पुत्र जमील अहमद निवासी मौहल्ला सादुल्लागंज थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी:* सफेद धातु के छत्र: 02 अद्द
*पुलिस टीम*
01: उ0नि0 प्रवीण पुंडीर चौकी प्रभारी हाथीबडकला
02: अ0उ0नि0 कीर्ति लाल
03: कां0 917 विजय,
04: कां0 237 अनिरुद्ध,
05: कां0 36 सुरेंद्र सिंह
*2- कोतवाली नगर*
*वाहन चोर चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार।*
*घटना का विवरण*
1- दिनांक 22-01-2024 को वादी श्री प्रताप भान सिंह चंदेल पुत्र स्वर्गीय श्री पूरन सिंह चंदेल निवासी 83 अजबपुर कला नियर पीएनबी बैंक ने एक E- fir दर्ज कराई, जिसमे वादी की स्कूटी संख्या UK07BJ 4270 को पुरानी जेल के पास स्थित मंदाकिनी होटल के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्धी सूचना दी गयी जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 83/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के अनवारण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23-01-2024 की रात्री में अभियुक्त 01- जोसेफ मेसी पुत्र स्वर्गीय श्री रिकी मेसी निवासी हाल किराएदार गुप्ता टेंट हाउस हाथीबड़कला नियर सर्वे गेट थाना डालनवाला देहरादून से चोरी गयी स्कूटी संख्या यूकेपी7BJ 4270के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- जोसेफ मेसी पुत्र स्वर्गीय रिकी मेसी निवासी हाल किराएदार गुप्ता टेंट हाउस हाथी बड़कला नियर सर्वे गेट थाना डालनवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी*
(01)- UK07BJ 4270स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 आशीष रावत, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
02- का0 मनोज बिष्ट
03- का0 गौरव