हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध सम्पत्ति पर जब्तीकरण की कार्यवाही जारी 4 करोड़ से ज्यादा संपत्ति को किया सीज

हरिद्वार:एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस अपराधियों के लिए काल साबित हो रही है।
अवैध कार्यों पर लगाम लगाने एवं इन धंधों की काली कमाई से जोड़ी गई सम्पत्ति को जब्त कर ईमानदारी से अपनी आजीविका चला रहे नागरिकों को सकारात्मक संदेश देने के लिए एसएसपी डोबाल द्वारा पदभार संभालते ही मातहत को स्पष्ट रुप से दिशा-निर्देशित किया गया था।उनके द्वारा गुंडा व गैंगस्टर के तहत की जा रही कार्यवाही के साथ ही सम्पत्ति जब्तीकरण में हो रही प्रगति को भी लगातार स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।
जिस क्रम में थाना भगवानपुर में नकली दवाएं बनाने के मामले में प्रकाश में आए सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट में विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा ठोस पैरोकारी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार से कुल 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार 4 सौ 82 रुपए की सम्पत्ति सीज किये जाने के आदेश पारित कराए जाने में कामयाबी हासिल की।नकली दवाइयां बेचकर इस गिरोह के गैंगलीडर विशाल और सदस्य पंकज द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति का मूल्यांकन आंकी गई थी।जहां हरिद्वार पुलिस ने लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप पहले जिलाधिकारी से आदेश प्राप्त कर उक्त संपत्ति को जब्त व फ्रीज किया था।
उक्त सीज की गई संपत्ति में गैंगलीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्टी व जमीन तथा गैंग सदस्य पंकज के पिता व रिश्तेदारों आदि के नाम पर खरीदी गई जमीन व प्रयोग किये जा रहे वाहन शामिल हैं।
उक्त कार्यवाही की जद में आए गैंग सदस्यों विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंगलीडर) व पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार (सदस्य) शामिल है।
#sspharidwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *