26 फरवरी 2024।
डोईवाला। संवाददाता। विजय कुमार शर्मा
डोईवाला।
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर पालिका डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में नमो युवा चौपाल कार्यक्रम का किया आयोजन।
नगर पालिका डोईवाला क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नमो युवा चौपाल कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी की अध्यक्षता एवं
मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर नरेंद्र नेगी ने डोईवाला नगर के भानियावाला मे वार्ड नंबर-3,4,7 मे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर युवाओं को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि आज देश का युवा ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। युवा मोर्चा मंडल प्रभारी रविंद्र बेलवाल और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में युवाओं की सबसे अहम भूमिका रहने वाली है प्रत्येक युवा से संपर्क का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है, कार्यक्रम में डोईवाला विस्तारक अनूप सेमवाल, महामंत्री युवा मोर्चा मनीष क्षेत्री, कार्यक्रम संयोजक नवीन पोखरियाल,सुबोध नौटियाल, तुषार नेगी, अजय सिंह, अनुराग थपलियाल, गौरव उनियाल, बीरेंद्र मनवाल, आयुष सोलंकी, अरुण सोलंकी, आदित्य थापा, आयुष सोलंकी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।