उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज पढ़ें कहां हो सकती है ओलावृष्टि

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है.। रात के समय तापमान गिरने से ठंड में इजाफा हो गया है लेकिन दिन के समय चटक धूप निकलने से ठंड का एहसास कम हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 26 नवंबर से मौसम करवट बदलेगा । जिससे बारिश -बर्फबारी के आसार है ।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात हो सकता है। इससे तापमान में गिरावट आएगी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले को छोड़कर सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली गिरने के भी आसार हैं।

 

 

 

  •  मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बारिश के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.