सचिन द्विवेदी ने हिन्दू महासभा लखनऊ जिलाध्यक्ष का दायित्व संभाला

 

लखनऊ , अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन शर्मा की अनुशंसा पर लखनऊ के हिंदूवादी नेता सचिन द्विवेदी को लखनऊ जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है ।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार सचिन द्विवेदी ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सक्षम नेतृत्व , वीर सावरकर की विचारधारा और हिन्दू महासभा की नीतियों से प्रभावित होकर हिन्दू महासभा से जुड़ने का निर्णय लिया । प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने उन्हें हिन्दू महासभा की आजीवन सदस्यता प्रदान की ।

सचिन द्विवेदी ने अपने मनोनयन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह , महामंत्री ललित अग्रवाल , प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह , प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष दुष्यंत पचौरी , प्रदेश महामंत्री विवेक गर्ग सहित प्रदेश कार्यसमिति का आभार प्रकट किया है ।

जारी बयान में सचिन द्विवेदी ने कहा कि वो राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश में अपने उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से पालन करते हुए हिन्दू महासभा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे ।

सचिन द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और अनेक राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान इस अभियान के गर्भ में छिपा है । उन्होंने हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान को लखनऊ में प्रचंड करने का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *